Surprise Me!

बिग बॉस के कंटेस्टेंट ने उड़ाया शमिता के उम्र का मजाक ,कहा मासी| Bigg Boss

2021-08-21 14 Dailymotion

बिग बॉस का नया सीजन ट्विस्ट और जंगल में संकट से भरा होने वाला है क्योंकि घर के अंदर आने से पहले प्रतियोगियों को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.हाल ही में घर के अंदर अक्षरा और शमिता के बीच काफी लड़ाई देखने को मिली थी. इसके बाद अक्षरा शो के अन्य कंटेस्टेंट उर्फी जावेद से शमिता की बुराई करती हुई दिखीं. इसी दौरान बातों-बातों में शमिता की उम्र का मजाक भी बना दिया.उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि शमिाता शेट्टी की 42-43 साल की हैं और इंडस्ट्री में इतनी पुरानी हैं.' इसके बाद एक्ट्रेस ने शमिता को मौसी कहकर भी बुलाया. <br />#ENTERTAINMENT #BIGGBOSS #OTT 

Buy Now on CodeCanyon